Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

0
161
poclain machine on illegal colonies
जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माणों को ढहाते हुए।

(Jind News) जींद। शुक्रवार को उचाना में दो कालोनियों में बने अवैध निर्माणों को जिला नगर योजनाकार विभाग ने जेसीबी मशीन की सहायता से ढहाने का काम किया। दोनों ही कालोनियों में डीपीसी, और कच्चे रास्ते बनाए गए थे।

जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि अवैध रूप से कालोनी विकसित कर रहे कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो विभागीय अमला पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी मनीष दहिया, जेई गौरव बंसल,  जेई जसबीर के अलावा उचाना पुलिस फोर्स तैनात रही। सबसे पहले टीम उचाना में 40 फुटा रोड पर पहुंची। यहां अवैध रूप से विकसित की गई छह एकड़ कालोनी को उखाड़ा गया। यहां कच्चा रास्ता बनाया गया था और निर्माण की तैयारी थी।

कालोनी नई-नई विकसित की जा रही थी। यहां तोडफ़ोड़ के बाद उचाना में ही ग्रेन मार्केट की तरफ  वाले रोड पर टीम पहुंची। यहां डीपीसी, रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। डीटीपी मनीष दहिया ने कहा कि अवैध रूप से निर्माण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी कालोनाइजर को कालोनी विकसित करनी है तो पहले विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। विभाग द्वारा तय किए गए नार्म पूरा करने के बाद ही कालोनी विकसित करने की अनुमति दी जाएगी। डीटीपी ने लोगों से भी आह्वान किया कि कालोनाइजरों के झांसे में आकर अवैध कालोनी में जमीन की खरीद फरोख्त न करें। जमीन वैध है या नहीं, इसके बारे में विभाग के कार्यालय में आकर पता कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को