Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत

0
208
Plantation campaign will be started under Haryana Uday program
बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी।

(Jind News) जींद। राज्य सरकार के निर्देश पर हरियाणा उदय कार्यक्रम का आयोजन दोबारा शुरू कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को धरातल पर लागू करने को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन जन भागीदारी व उत्साह के साथ यह कार्यक्रम आयोजित करवाएगा। अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिला में इस अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला के नागरिक, एनजीओ, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक संगठन व अधिकारी व कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत जिला के गांव कंडेला व जीतगढ़ की व्यायामशालाओं से की जाएगी। जिलाभर में विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा विशेष गतिविधियों का आयोजन करवाएं। इसी प्रकार उन्होंने अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को भी हरियाणा उदय से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक गांव में सभी सार्वजनिक जगह जैसे सभी व्यायामशालाओं, जलघर, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल कॉलेज तथा सरकारी जमीन पर सघन रूप से पौधारोपण अभियान चलाया जाए और ग्रामवासियों को इन पौधौं के पेड़ बनने तक देखभाल करने के लिए जागरूक किया जाए।

यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Jind News : बसपा कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन