(Jind News) जींद। उचाना की पुरानी मंडी में लगे गंदगी के ढेर से मंडी में आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ किसान, आढ़ती दोनों परेशान है। फसल का सीजन शुरू हो चुका है। मंडी में आवक कपास, धान की आवक शुरू हो चुकी है। आढ़तियों, किसानों, राहगीरों ने मांग की है कि मंडी में नियमित रूप से सफाई होने के साथ-साथ जो गंदगी के ढेर मंडी में नजर आते है उनको भी साथ-साथ में उठवाने का काम किया जाए ताकि फसल लेकर आने वाले किसानों को परेशानी न हो।

मंडी से होकर आने-जाने वालों को भी कूड़ा-कर्कट फड़ पर फैलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजबीर,  राजेंद्र, सुखबीर ने कहा कि मार्केट कमेटी हर साल करोड़ों रुपये मार्केट फीस के रूप में वसूल करती है। मंडी में फसल आनी शुरू हो गई है। फसल का सीजन देखते हुए सफाई व्यवस्था का पुख्ता प्रबंधन करना चाहिए ताकि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसान को किसी तरह की परेशानी न हो।

किसानों फसल लेकर मंडी में आने लगा है, ऐसे में सफाई व्यवस्था मंडी में नजर आनी चाहिए। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि सफाई व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध है। जहां सफाई के बाद कूड़ा-कर्कट है उसको उठवा दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : जुलाना में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित