Jind News : जयंती देवी मंदिर में अब निशुल्क मिलेगी फिजियोथैरेपी की सेवा

0
206
Physiotherapy service will now be available free of cost at Jayanti Devi Temple
फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ करते हुए कन्याएं।

(Jind News) जींद। जींद के नाम का जहां से जन्म हुआ उस महाभारतकालीन श्री जयंती देवी मंदिर सिद्धपीठ के दरबार में ना केवल जरूरतमंदों को दिनरात भरपेट भोजन मिल रहा है। वहीं अब भविष्य में फिजियोथेरेपी सेवा केंद्र की भी सेवाएं मिलेगी। मंदिर के श्रद्धालुओं ने मिल कर हॉल में फिजयोथेरेपी सेवाएं शुरू कराई है। रविवार को मंदिर पुजारी नवीन कुमार शास्त्री के सान्निध्य में दो कन्याओं ने इस केंद्र का शुभारंभ किया।

इस दौरान अमित, महेंद्र मंगला, श्रवण गर्ग, विशाल कामरा, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश चुघ इंद्रजीत कालराए महेंद्र पहलवान,  संजय दारा सिंह, ईश्वर सिंगला, राजेंद्र, मुकेश, राजेंद्र शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने कहा कि जींद का श्री जयंती मंदिर ना केवल जिला अपितु पूरे हरियाणा में दूसरों के लिए नजीर बन रहा है। मां जयंती की असीम कृपा से इस परिसर में मौजूद मां की रसोई में जरूरतमंदों को सुबह से लेकर देर शाम तक भोजन मिल रहा है। मंदिर पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने कहा कि मां की रसोई के लिए समाजसेवी विकास जैन का विशेष सहयोग है। क्योंकि उनकी सोच के मुताबिक यह रसोई चल रही है। जहां प्रतिदिन जरूरतमंद लोग अपने पेट की भूख मिटाते है। मंदिर पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर सेवा का प्रमुख केंद्र बने इसके लिए श्रद्धालुओं की इच्छा थी कि यहां फिजियोथेरेपी सेवाएं शुरू  कराई जाए ताकि जरूरतमंद लोग स्वास्थ्य सेवाएं ले सके। इस खास अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : महिला की संदिग्ध हालात मौत, बिसरा लैब में भेजा