Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग

0
178
People suffering from diseases did yoga after watching yoga guru Ramdev doing yoga on TV
योग शिविर में पहुंचे शहर के कौने-कौने से योग साधक। 

(Jind News) जींद। बीपी, वजन बढऩे, फेफड़े खराब होने सहित अन्य बीमारियों से परेशान दुकानदार महेंद्र खापड़ ने टीवी पर योग गुरू रामदेव का योग देख कर योग करना शुरू किया। योग से बीमारी ठीक होने के बाद उसके मन में लोगों को भी योग के लिए प्रेरित करने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि अब 70 से अधिक योग साधकों को आर्य समाज परिसर में योग सीखा रहे है। 2014 में की योग सीखाने की शुरूआत निरंतर जारी है।

महेंद्र खापडऩे बताया कि उसे बीपी की शिकायत के साथ-साथ 90 किलो वजन था। फेफड़े खराब के चलते कफ से परेशान था। टीवी पर योगा गुरू रामदेव को योग सीखाते देखा तो योग करके बीमारी ठीक होने लगी। 2014 में शहर की बैकवर्ड धर्मशाला में लोगों को योग सीखने की शुरूआत की तो 10  के आस-पास ही योग करने के लिए लोग आते थे। ये शुरूआत निरंतर जारी रखते हुए लितानी रोड स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला, ओम शांति भवन, जैन स्थानक में योग शिविर लगातार चलाया। अब काफी महीनों से आर्य समाज परिसर एवं लाला प्रभुदयाल चौधरी धर्मशाला में योग सीखा रहे है। अब उनके साथ सन्नी एडवोकेट, सचिन, मोहित काकड़ोद, आशु भी योग सीखा रहे है।

खापड़ ने बताया कि काफी महीनों से योग को लेकर लोगों में रूचि बढ़ी है। हर रोज 70 के आस-पास योग साधक सुबह योग करने आते है। महिलाओं की संख्या सबसे अधिक होती है। योग से हर बीमारी का उपचार हो रहा है। योग ऐसी पद्धति है जिसको नियमित रूप से करने से हर बीमारी दूर हो जाती है। बीमारियों के अलावा जो मानसिक परेशानी होती है वो भी योग से दूर हो जाती है। योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देते है। निरंतर योग को लेकर बढ़ रहे लोगों का रूझान जो छोटा सा प्रयास शुरू किया था वो सफल होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन