Jind News : सीवरेज लाइन जाम रहने से विश्वकर्मा कालोनी के लोग परेशान

0
122
People of Vishwakarma Colony are troubled due to sewerage line being blocked
गली के जमा गंदा पानी दिखाते हुए विश्वकर्मा कालोनी के लोग।

(Jind News ) जींद। पुलिस थाना उचाना के पास वार्ड-4 की विश्वकर्मा कालोनी में सीवरेज लाइन जाम होने के चलते गली में भरे गंदे पानी से यहां के लोगों का रहना दूभर हो गया है। गंदे पानी से होकर ही मकानों में आना-जाना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन जाम रहने की परेशानी कई सालों से है। कई बार शिकायत करने के बाद समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि नए सिरे से लाइन बिछाने के बाद ही इसका समाधान हो सकता है।

गंगादत्त पांचाल, मनोज, प्रदीप कुमार ने बताया कि गंदा पानी गली में भरने से रहना मुश्किल हो गया है। बीते कई दिनों से इस पानी से होकर ही आवागमन करना पड़ता है। आने वाली बदबू से रहना मुश्किल हो गया है। शिकायत करने के बाद प्लास्टिक पाइप लगा कर पानी की निकासी की जाती है। कुछ दिन तक तो सीवरेज लाइन सही रहती है लेकिन स्थाई समाधान नहीं होने से बार-बार जाम हो जाती है। अब कई दिनों से लाइन जाम होने से पानी गली मेंं भरने लगा है। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई पुनीत साहू ने बताया कि समस्या के बारे में पता लगा है। समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

सेढ़ा माजरा में तालाब के किनारे आई मरी हुई मछली

गांव सेढ़ा माजरा के तालाब में डाले गए मछिलयों के बीज के बाद अब मछली मरने लगी है। तालाब के किनारे मरी हुई मछली आने लगी है तो काफी संख्या में तैरती तालाब में नजर आ रही है। पशुपालक जब पशुओं को पानी पिलाने पहुंचे तो इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को दी। पशु पालकों ने बताया कि मछिलयों के मरने से बदबू होने लगी है। पानी भी खराब होने लगा है। करीब पांच महीने पहले पंचायत ने तालाब की खुदाई करवाई गई थी ताकि पशुओं को साफ पानी पीने को मिले। सरपंच प्रतिनिधि ने अनूप ने बताया कि गांव एकत्रित करके सभी गांव के लोगों की सहमति से इसको लेकर कार्यवाही की जाएगी। यहां पर मछली का बीज कौन डालकर गया है इसका पता नहीं है। काफी संख्या में मछली जो मरी हुई है वो तालाब के किनारे आई है तो तैरती भी नजर आ रही है। यहां पर कौन मछिलयों का बीज डालकर गया है इसका किसी को पता नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक