- नरवाना के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने की नारेबाजी, पिछले एक पखवाड़े से नरवाना के कुछ इलाकों में बनी है पेयजल की किल्लत
(Jind News) जींद। नरवाना की कालोनियों में पेयजल की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर मंगलवार को जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर कालोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। जाम के दौरान गुस्साए कालोनीवासियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान का अश्वासन देकर लोगो को शांत कर जाम खुलवाया।
नरवाना के रहबारी तथा चोपड़ा पत्ति के लोगों का मंगलवार को सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया जब अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी मोहल्ले में पेयजल स्पलाई नही आई। गुस्साए लोग जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर पहुंच गए और जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि उनके मोहल्ले में एक पखवाड़े से पेयजल की दिक्कत बनी हुई है।
अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका
यह इलाके ऊंचाई पर है। जिसके चलते पानी उनके घरों तक नही पहुंच पा रहा है। जिसके बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके उनके लिए पेयजल का कोई प्रबंध नही किया गया है। अधिकारियों को एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है, भीष्ण गर्मी पड़ रही है।
ऐसे हालातों में पेयजल की किल्लत के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जिस पर लोग शांत हो गए और जाम को खोल दिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : पराक्रम व सनातन के साक्षात विग्रह हैं भगवान परशुराम : आचार्य पवन शर्मा