Jind News : बिजली समस्या को लेकर लोगो ने भिवानी रोड पर लगाया जाम

0
163
People blocked Bhiwani road due to electricity problem
जाम लगाए कालोनीवासी।

(Jind News) जींद। भिवाना रोड पशु अस्पताल के निकट बिजली समस्या को लेकर आसपास की बस्तियों के लोगों ने वीरवार दोपहर को भिवानी रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बिजली आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

भिवानी रोड पर पशु अस्पताल के निकट की आसपास की बस्तियों के लोगों का वीरवार दोपहर का उस धैर्य जबाव दे गया। जब रात की गुल हुई बिजली को बहाल नही किया गया। खफा बस्तियों के लोग सड़क पर आ गए और अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया। बस्तियों के लोगों का कहना था कि रात से उनके इलाके की बिजली गुल है। जिसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार की जा चुकी है लेकिन दोपहर तक भी उनकी बिजली आपूर्ति बहाल नही की गई। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और समस्या को सुन कर बिजली निगम के जेई को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने लोगों को बताया कि तकनीकि दिक्कत के कारण समस्या पैदा हुई है। जिसे ठीक किया जा रहा है। जल्दी बिजली आपूर्ति बहाल करवाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही