Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

0
194
Pensioners started indefinite strike
मांगों को लेकर धरना देते हुए पैंशनर्ज।

(Jind News) जींद। हरियाणा बिजली पैनशनर्ज वैलफैयर एसोसिएशन यूनिट ने सोमवार को कार्यकारी अभियंता की कार्यशैली के रोष स्वरूप धरना दिया। धरने की अध्यक्षता रणबीर सिंह भोला ने की और मंच का संचालन रोशनलाल ने किया। यूनिट प्रधान जिले सिंह शर्मा ने बताया कि यूनिट के पदाधिकारी जब भी कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में पैंशनर्ज के लंबित पड़े मामालों को लेकर बातचीत करने के लिए जाते हैं तो बातचीत करने की बजाय पदाधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है

। पैंशनर्ज के जो कार्य कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में पैडिंग हैं, उनमें डेली वेजिज के पद पर कार्यरत पैनशनर्ज की सेवा अवधि का पैंशन में लाभ न देना, सेवानिवृति की तिथि के बाद भी एनडीसी सही न मुख्यालय को भेजना, सेवानिवृति के दिन मिलने वाली एलटीसी का समय पर भुगतान न करके सेवानिवृति के बाद भुगतान में वित्तीय नुकसान पहुंचाना, कैशलेश मेडिकल सुविधा के कार्ड बनाने के लिए कार्य न शुरू करना, जिस कारण पैंशनर्ज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरने को देखते हुए कार्यकारी अभियंता अपने कार्यालय में नही आए। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता उच्च अधिकारियों को भी पैंशनर्ज के बारे में झूठी रिपोर्ट भेज रहे हैं। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि जब तक पैंशनर्ज का मान-सम्मान बहाल नहीं होगा ईआर विकास मलिक के विरूद्ध धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जिले सिंह शर्मा, रामपत भोला, ओमप्रकाश,  रामचंद्र, जंगीराम सैनी, महावीर सिंह शर्मा, रणधीर सिंह ग्रोवर आदि ने संबोधित किया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें:  \

News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा