- हरियाणा सरकार कर्मचारियों को दे छह प्रतिशत मंहगाई भत्ता
(Jind News) जींद। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की बैठक का आयोजन प्रधान राजीव जुलानी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक का संचालन सब यूनिट प्रधान संदीप लाठर ने किया। जिला प्रधान संजीव ढांडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों व सभी पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ नही दिया जा रहा है।
हरियाणा सरकार प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित करें
हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को कम से कम छह प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे। केंद्र सरकार वेतन आयोग के नियमों से कोई छेड़छाड़ ना करे। वेतन आयोग का गठन तुरंत किया जाए और वेतन आयोग की सिफारिशों को समय पर लागू करने का कार्य करें। हरियाणा सरकार प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित करें।
वेतन आयोग लागू होने तक पांच हजार रुपये अंतरिम सहायता दी जाए। सर्कल सचिव धर्मबीर भंभेवा ने कहा कि अधीक्षक अभियंता से बातचीत करने गए सर्कल कमेटी के साथ जो नकारात्मक रवैया अपनाया गया है, उस से सगंठन की गरीमा को ठेस पहुंची है और संगठन ने अधीक्षक अभियंता ने जो सर्कल सचिव को जो पत्र लिखे हैं, उनकी यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती है।
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही
उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता के सरकार द्वारा बनाई गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्योंकि वो लगातार अनाप-श्नाप ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। इस रवैये के खिलाफ दो अप्रैल से जींद जिले की सभी सब यूनिटों पर तीन दिन विरोध गेट मिटिंग की जाएगी और सात और आठ अप्रैल को तीनों डिविजनों पर विरोध गेट बैठकें की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी 20 मई व 26 जून को राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल में भी बढ़चढ़ कर भाग लेगा। इस मौके पर यूनिट प्रधान राकेश, संदीप गिल, विक्रम लुदाना, नरेंद्र, राजेश, राजकुमार, जयबीर लाठर, कश्मीर, संजय लाठर सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : साइकिल सवार व्यक्ति से चार युवकों ने सोने की अंगूठी छीनी