Jind News : पेगां को अभी तक नहीं मिला ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र

0
101
Pegan has not yet got a driving training center
पेगां गांव में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए बनी चहारदीवारी।

(Jind News) जींद। गांव पेगां में पूर्व सीएम की घोषणा के छह साल बाद भी गांव के लोगों को ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र शुरूआत के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए गांव के लोगों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खटटर तथा डीसी तक को कई बार पत्राचार किया, लेकिन गांव के लोगों की मांग की तरफ अभी तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण गांव के लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। पेगां ग्रामीण विकास मंच के प्रधान सतपाल पेगां ने बताया कि 26 मई 2018 को प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उचाना की पूर्व विधायक पे्रमलता ने करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पेगां गांव के पास इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग टे्रनिंग एंड रिसर्च (आइडीटीआर )सेंटर निर्माण को लेकर शिलान्यास किया था। आइडीटीआर सेंटर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के फंड से चलाया जाता है, लेकिन सेंटर में ट्रेनिंग के व्हीकल और दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर ओइएम पार्टनर की जरूरत होती है। ट्रेनिंग संस्थान में सभी उपकरण यह फर्म उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए सोसाएटी रजिस्टर होती है। इसकी मदद से इसका संचालन होता है, लेकिन अभी तक कोई भी फर्म पेगां में आइडीटीआर सेंटर के लिए पार्टनशिप में आगे नहीं आई है।

चहारदीवारी का काम पूरा

पेगां गांव में नौ एकड़, पांच कनाल, नौ मरले जमीन पर आइडीटीआर सेंटर बनाने के लिए जमीन निर्धारित की थी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी एंड बीआर ने एक करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करके चहारदीवारी तो बना दी, लेकिन अभी तक चहारदीवारी के अलावा ट्रेनिंग सेंटर के लिए अन्य सभी प्रक्रिया बंद पड़ी है। इस जमीन पर भवन, ट्रेनिंग टेस्ट टै्रक, कट माडल्स बनाए जाएगें। व्हीकल खड़े करने से लेकर प्रशिक्षुओं के रहने के लिए भी भवन बनेगा। नियमों के अनुसार जिस गांव में आइडीटीआर सेंटर बनता है, पहले ट्रेनिंग बैच में उस गांव के ड्राइवरों को प्रशिक्षण में छूट मिलती है। इसलिए आइडीटीआर सेंटर बनने के बाद पहले बैच में पेगां गांव के प्रशिक्षुओं को फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही हर बैच में दो सीटें गांव के युआओं के लिए रिजर्व होगी। ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च संस्थान से प्रत्येक वर्ष 20 हजार प्रशिक्षत ड्राइवर निकलगें। इससे हादसों की संख्या कम होगी। कमर्शियल और लाइट व्हीकल की ट्रेनिंग यहां पर मिलेगी। इससे लोगोंं को दूसरे जिलों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा

मुख्यालय को लिखा पत्र : संजीव कौशिक

मोटर व्हीकल अधिकारी संजीव कौशिक ने बताया कि आइडीटीआर के लिए ओइएम पार्टनर नहीं मिल पाया है। इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। जैसे ही ओइएम पार्टनर मिल जाएगा, इसके निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे