- दातासिंह वाला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल रहा तैनात, खूफिया एजेंसियां रही अलर्ट
- बॉर्डर पार पंजाब की तरफ किसानों की गतिविधियों पर रखी जाती रही नजर
- छावनी में तबदील हुआ दातासिंह वाला बॉर्डर, सामान्य रहा यातायात
(Jind News) जींद। किसान संगठनों द्वारा शुक्रवार को दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था। ऐसे में खनौरी के निकट पक्का मोर्चा बनाए बैठे किसानों के दिल्ली जाने को लेकर दातासिंह वाला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था लेकिन हालात पूरी तरह से सामान्य बने रहे।
हिसार रेंज के आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा ने दातासिंह वाला बॉर्डर का जायजा लिया
खूफिया एजेंसियों के कर्मचारी हालातों पर नजर बनाए रहे। वहीं पंजाब के किसान खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले रहे और स्टेज पर भाषणबाजी के अलाव गुरबाणी भी चलती रही। हिसार रेंज के आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा ने दातासिंह वाला बॉर्डर का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों के साथ बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश-दिए।
डीसी एवं जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए हैं। यह कदम जिले में संभावित अस्थिरता और शांति भंग की घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
इन आदेशों के तहत सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि, भड़काऊ जुलूस, हथियारों के प्रदर्शन, खुले में ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री और लाउडस्पीकर के माध्यम से भड़काऊ भाषण या संगीत बजाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। जिले में इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, नगर आयुक्त, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों की होगी। इन आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिताए 2023 की धारा 223 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दातासिंह वाला बार्डर छावनी में हुआ तबदील, भारी संख्या मे तैनात फोर्स
दातासिंह वाला बॉर्डर पैरामिल्ट्री फोर्स तथा पुलिसबल की तैनाती के चलते छावनी में तबदील हुआ दिखाई दिया। बॉर्डर इलाके मे हाईवे के दोनों और पैरामिल्ट्री तथा पुलिसबल वाहन, वज्रा, टियर गनो से लैस वाहन, जेसीबी, क्रेन, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड की गाडिय़ां खड़ी दिखाई दी। जवानों को आगमन भी बॉर्डर इलाके में बना रहा। आमजन तथा वाहनों पर बॉर्डर पर जाने की रोक जारी रही। वहीं पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए नरवाना-पटियाला मार्ग पर दातासिंह वाला बॉर्डर तक कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
उझाना में मार्ग को वन-वे किया गया। नरवाना नहर पुल पर भी नाके लगाए गए हैं। बावजूद इसके यातायात सामान्य बना रहा। पंजाब जाने वाले साधन भी उझाना से डायवर्ट होकर आते जाते रहे। जबकि दातासिंह वाला बार्डर पहले से सील है। हालांकि दिल्ली कूच के लिए पंजाब के किसाना पिछले दस माह से खनौरी-पंजाब बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। जिन्होंने अपने पक्के मार्च बनाए हुए हैं।
पंजाब के किसान संगठनों ने छह दिसंबर को जत्थो के रूप में पैदल दिल्ली कूच का आह्वान किया था। जिसके साथ जिले का पूरा सिस्टम अर्लट हो गया। पंजाब इलाके में डेरा स्थल पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने आमरण अनशन जारी रखा। पंजाब की तरफ होने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाती रही। हालांकि कुछ अन्य किसान नेता भी वहां ंपर पहुंचे और सरकार पर निशाना भी साधा। बावजूद इसके हालात पूरी तरह सामान्य बने रहे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : नो इंट्री के दौरान फरीदाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त कार्रवाई, 2 दिन में किए 369 चालान