Jind News : पायल चौहान ने 56 किग्रा जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता

0
139
Khelo India Wushu Women's League
प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ी।

(Jind News)  जींद। पटियाला में गत नौ जुलाई से 12 जुलाई तक खेलो इंडिया वुशु महिला लीग का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर भारत के छह राज्यों के लगभग 1800 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से कई युवा खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न श्रेणियों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतियोगिता में जिला जींद के खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जींद के लोको कॉलोनी की पायल चौहान ने 56 किग्रा जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। इसके अलावा, वंशिका ने कांस्य पदक और खुशी ने 48 किग्रा कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। इन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपनी कठिन मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। इन छात्रों का प्रशिक्षण जिद्दी पंच और हनुमंत फिटनेस अकादमी में हुआ। अकादमी के बॉक्सिंग कोच अंश कटारिया और सब कोच सुशील सैनी ने इन खिलाडिय़ों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर अनिल (बॉबी), मोक्षिता, अरमान, भुवन, दीपिका, आरव, अमन दिलावर, श्याम, और मुनिश ने भी अपनी खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी। सभी छात्रों ने पायल, वंशिका, और खुशी की सफलता से प्रेरणा ली और अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा