Jind News :सोनीपत में अपहरण तथा फिरौती वसूली के विरोध में पटवारी बिफरे

0
216
Patwaris got angry in protest against kidnapping and ransom in Sonipat
रोष जताते हुए पटवारी।

(Jind News) जींद। सोनीपत में राजस्व विभाग के पटवारी को अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने तथा फिरौती वसूली करने के विरोध में  रेवेन्यु पटवार पटवार कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को राजस्व विभाग के पटवारियों तथा कानूनगो ने वर्क सस्पेंड कर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में एसोसिएशन के सदस्यों ने डीसी के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सांैपा। पटवारियों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए नौ सितंबर से अनिश्चित हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। सोनीपत में राजस्व विभाग के पटवारी का कार्यालय जाते समय अपहरण करने तथा दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने तथा 18 लाख रुपये फिरौती वसूल कर छोडऩे के विरोध में शुक्रवार को पटवार भवन में एकजुट हुए। घटना के विरोध मे वर्क को सस्पेंड कर धरना शुरू कर दिया।

यूनियन के जिला प्रधान सूबे सिंह ने कहा कि घटना से पटवारियों में रोष है। अपहरणकर्ताओं का सुराग लगा कर उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जो 18 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई है, उसे रिकवर किया जाए। उन्होंने चेताया कि अगर दो दिन के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नही हुई तो नौ सितंबर से पूरे हरियाणा में पटवारी तथा कानूनगो अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने को मजबूर होंगे। बाद में कानूनगो तथा पटवारियों ने लघु चिवालय पहुंच कर मांगों से संबंधित डीसी को सौंपा। पटवारियो तथा काननूगो के वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण राजस्व से संबंधित कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। हड़ताल के चलते इंतकाल, जमाबंदी व फर्द,  डेमीसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट व रिकॉर्ड से संबंधित कार्य प्रभावित हो गए। इससे आमजन को परेशानी हुई। लोग पटवार भवन में तो पहुंचे लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते वापस लोट गए।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : ब्रह्माकुमारीज ने जिले में चलाया नशा मुक्ति अभियान