Jind News : मरीजों को किडनी को स्वास्थ्य रखने के बारे में जागरूक किया

0
125
Jind News : मरीजों को किडनी को स्वास्थ्य रखने के बारे में जागरूक किया
डायलिसिस सेंटर में मरीज से बातचीत करते हुए कार्यवाहक सीएमओ डॉ . पालेराम कटारिया।
  • नागरिक अस्पताल में मनाया वल्र्ड किडनी-डे

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में गुरूवार को वल्र्ड किडनी-डे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने की और डायलिसिस सेंटर का दौरा किया। उन्होंने किडनी पैंशेंट को गुलाब के फूल देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। उनके साथ डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एसएमओ डा. अरविंद, डा. संदीप लोहान, डा. नवनीत, डा. रमनदीप, डा. रीना, इंद्रो, कमल, सुनीता, डायलिसिस मैनेजर शुभम साथ मौजूद रहे।

जिन मरीजों को यूरिन की मात्रा कम या ज्यादा हो जाए उन्हें विशेष रूप से किडनी की जांच करवानी चाहिए।

नागरिक अस्पताल में आए लोगों को जागरूक करते हुए कार्यवाहक सीएमओ डॉ. पालेराम कटारिया ने मरीजों को किडनी को स्वास्थ्य रखने के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिन मरीजों को यूरिन की मात्रा कम या ज्यादा हो जाए उन्हें विशेष रूप से किडनी की जांच करवानी चाहिए। बीपी तथा शुगर के मरीजों को खासतौर पर अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। 40 वर्ष की उम्रके बाद लगातार स्वास्थ्य व्यक्ति को भी बीपी, शुगर की नियमित जांच करवानी चाहिए।

अस्पताल के पास किडनी के 85 पेशेंट रजिस्ट्रड

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि अस्पताल के पास किडनी के 85 पेशेंट रजिस्ट्रड हैं। जिनका मुफ्त उपचार किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल में किडनी रोगियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध है। जिन मरीजों को समय-समय पर डायलसिस की जरूरत पड़ती है उन्हें उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को अस्पताल में ही डायलिसिसि की सुविधा पीपी मोड पर भी प्रदान की जाती है। इसमें बीपीएल कैटेगरी के मरीजों को मुफ्त तथा अन्य मरीजों से फीस वसूली जाती है। डॉ. भोला ने बताया कि मनुष्य को हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। अगर शुरू से ही इस बात का ध्यान रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने किडनी पैंशेंट मरीजों को स्वस्थ रहने की कामना की।

किडनी खराब होने जैसी दिक्कत

एमएस डॉ. अरविंद ने कहा कि किडनी संबंधित रोग को लेकर अधिकतर मरीज वही होते हैं जिनको शुगर व ब्लड प्रेशन जैसी परेशानियां होती हैं। इसके लिए जरूरी है कि शुगर व ब्लड प्रैशर जैसी बीमारियों का इलाज करवाया जाए नहीं तो इससे किडनी खराब होने जैसी दिक्कत हो सकती है।

डॉ. रमनदीप ने कहा कि किडनी खराब होने का मुख्य कारण शुगर व ब्लड प्रेशर की समस्या है। यही दोनों कारण कई अन्य बीमारियों को भी जन्म देते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वो नियमित तौर पर टैस्ट करवाता रहे ताकि समय रहते इन बीमारियों पर काबू पाया जा सके और हमारी किडनी खराब न हो।

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : होली पर क्या रहा सोने का भाव ,देखे ताजा भाव