Jind News : निजी अस्पताल में मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप

0
109
Jind News : निजी अस्पताल में मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप
नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन।
  • अस्पताल ने लापरवाही के आरोपों को पूरी तरह से नकारा

(Jind News) जींद। शहर के एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में उपचाराधीन मरीज की मौत हो गई। इस मामले में मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच सिविल सर्जन करेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव सुंदरपुर के राजेश को 25 अप्रैल को जींद के निजी अस्पतला में दाखिल करवाया गया था।

बताया गया है कि राजेश खेत में काम करते समय गिर गया था। जिससे उसकी एक हाथ की हड्डी और एक पांव की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने 26 अप्रैल को राजेश के हाथ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन कर दिया था लेकिन पांव पर अधिक सोजिश होने के कारण पांव की हड्डी का ऑपरेशन रोक दिया गया था। मृतक राजेश के भाई वीरेंद्र का आरोप है कि मंगलवार सुबह राजेश को हार्ट अटैक का दौरा आया। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ  के माध्यम से डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि जो इंजेक्शन दे रखे हैं वह लगा दो।

डॉक्टर करीब 11  बजे आए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी

जब इन इंजेक्शनों से आराम नहीं आया तो करीब एक घंटे बाद उन्होंने दोबारा डॉक्टरों से बात की। उस समय डॉक्टर ने कहा कि वह अपने समय से आएंगे। कोई मरता है तो मरे। वीरेंद्र के अनुसार डॉक्टर करीब 11  बजे आए लेकिन तब तक उनके भाई की मौत हो चुकी थी। इस मामले में जब डॉक्टरों से बात की गई तो अस्पताल के प्रशासक डा. सुरेंद्र चौधरी ने फोन पर बताया कि मरीज की मौत करीब 10:30 बजे हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद करीब 8:15 बजे अस्पताल का दौरा किया था। तब तक मरीज पूरी तरह से ठीक था।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के किसी भी डॉक्टर ने कोई लापरवाही नही की है। अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी तरह से अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ की है। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि उनके पास अस्पताल में एक मरीज के डॉक्टर के लापरवाही से मौत होने की शिकायत आई थी।

उन्होंने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि यह डॉक्टरों की जांच का विषय है। पुलिस इस मामले में सिविल सर्जन को लिख रही है और सिविल सर्जन की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर लगाया जाम