• बसों के टाइम हुए मिस, लंबे और लोकल रूटों पर परेशान रहे यात्री
  • आज से तय समायानुसार रूटों पर चलेंगी बसें : राजेश

(Jind News) जींद। पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को सखी योजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को ले जाने के लिए रोडवेज बसों का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम को लेकर जींद से 160 बसें भेजी गई। जिसमें से 100 बसें जींद डिपो की थी व अन्य 60 बसें रोहतक डिपो की ओर से भेजी गई थी। इसके अलावा 116 बस आरटीए कार्यालय की ओर से रैली में जाने वाले लोगों के लिए मुहैया करवाई गई।

जींद से कुल 280 बस पानीपत में भेजी जानी थी। जिसमें से 100 बस जींद व 60 बस रोहतक से भेजी गई। वहीं अन्य 120 रोडवेज बस में से 50 बस नारनौल, 40 बस भिवानी व 30 बस सिरसा से भेजे जाने की योजना थी लेकिन उनकी जगह परिवहन समिति की 116 बसें भेजी गई। इसके अलावा नौ बस दातासिंह वाला खनौरी बॉडर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते पुलिसकर्मियों के लिए लगाई रखी हैं।

लंबे और लोकल रूटों पर परेशान रहे यात्री

सोमवार को चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, लुधियाना, अमृतसर व गुरुग्राम जैसे लंबे रूट के साथ-साथ नरवाना, असंध, हांसी, गोहाना व पानीपत जैसे रूट पर भी यात्रियों को परेशानी हुई। जबकि सोमवार को सप्ताह का पहला कार्य दिवस होने के कारण रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। सोमवार को जींद से गुरुग्राम, दिल्ली व चंडीगढ़ में नौकरी करने वाले लोग अलसुबह वापस अपने काम पर वापस जाते हैं।

जबकि ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी लोग विभिन्न संस्थानों में नौकरी करने व विद्यार्थी कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए जींद आते हैं। जींद डिपो में इस समय 168 बस हैं और परिवहन समिति की 162 बस अलग-अलग रूटों पर चलती है। जिसमें से सोमवार को केवल 59 रोडवेज रोडवेज बसें व केवल 46 परिवहन समिति की बस यात्रियों के लिए मुहैया रही।

ऐसे में इतनी ज्यादा संख्या में बसों के जाने पर यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं जींद से सुबह रोडवेज बसों के लंबे रूट के टाइम मिस रहे। जिसमें सुबह छह बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़, छह बजे डबवाली, साढ़े छह बजे हरिद्वार, छह बजकर 20 मिनट पर दिल्ली, आठ बजकर 20 मिनट पर लुधियाना, दस बजकर 40 मिनट पर संगरूर, सात बजकर दस मिनट पर सालासर, पांच बजकर 50 मिनट पर अमृतसर, 11 बजे गुरुग्राम, दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गुरुग्राम के टाइम मिस रहे।

परिवहन समिति की चलती हैं 162 बसें

जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर परिवहन समिति की 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं। इनमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांच, नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें शामिल हैं। जिसमें से 116 बस सोमवार को पानीपत भेजी गई थी। लोगों ने परिवहन बसों का सहारा लिया और परिवहन समिति संचालकों ने भी जमकर चांदी कूटी।

जींद डिपो के डीआई राजेश ने कहा कि पानीपत में आयोजित सखी योजना में जाने वाले लोगों को ले जाने के लिए जींद डिपो से बस भेजी गई थी। जो सोमवार शाम तक वापस आ गई थी। बसों की कमी के चलते सोमवार को यात्रियों को परेशानी हुई। अब बस वापस आ गई हैं तो मंगलवार से सभी रूट पर बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का हुआ आगाज