Jind News : खरकरामजी के पंचायत सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
105
Jind News : खरकरामजी के पंचायत सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच। 
  • सरपंच के दुष्कर्म मामले में जिला कारागार में बंद होने से प्रभावित हो रहे कार्य

(Jind News) जींद। गांव खरकरामजी के पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को एसडीएम सत्यवान मान से मुलाकात की और गांव के सरपंच के दुष्कर्म मामले में जिला कारागार में बंद होने पर बर्खास्त करने की बात कहते हुए गांव के रूके विकास कार्यों को शुरू करवाने की मांग की।

गांव खरकरामजी पंचायत मेंबर मुकेश देवी, नरेश ढांडा, नरेन्द्र पंच, सुदेश पंच, सचीन पंच, सुनील पंच, सुमन पंच, पूजा पंच, कविता पंच, पूर्व पंच बलवान ढांडा, श्यामपाल शर्मा व युवा मंडल के सदस्य राकेश कुमार, ललित कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव खरकरामजी के सरपंच सुरेंद्र गोयत दुष्कर्म मामले में जिला कारागार में बंद हैं। जिसके कारण गांव के विकास के कार्य सभी रूके हुए हैं।

विकास कार्यों में बाधा ना आ सके

गांव के विकास के लिए जो पंचायत की जिम्मेवारी किसी सीनियर पंच को दी जाए ताकि गांव के विकास कार्यों में बाधा ना आ सके। इसके अलावा सरपंच द्वारा गांव में जो कार्य करवाए गए हैं, उनकी जांच करवाई जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा बिना अनुमति के पेड़ बेच कर पैसों का गबन किया गया और कई गलियों को पैसे बिना बनाए हुए ही हजम किए हुए हंै। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि गांव के विकास कार्य सुचारू रूप से जारी रहें।

यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू में भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता की हालत बिगड़ी