Jind News : राज्यस्तरीय सफलता पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
112
Organized prize distribution program on state level success
छात्रा पूर्वी को सम्मानित करते हुए।
  • कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में पूर्वी रही प्रथम
  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पूर्वी को सम्मानित किया

(Jind News) जींद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी प्रांगण में राज्यस्तरीय सफलता पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्रा पूर्वी ने खंड, जिला व मंडलस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ राज्य स्तर पर आयोजित कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हरियाणा सरकार द्वारा पूर्वी को 11 हजार की नगद राशि पुरस्कार के रूप में मिली है। पूर्वी की कविता डिजिटल मीडिया में भी वायरल हो चुकी है। उल्लेखनीय  है कि इस विद्यालय की छात्रा नैंसी ने भी रागिनी गायन में राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के कानूनी साक्षरता इंचार्ज सुरेश कुमार, कक्षा इंचार्ज सोनिया, प्रवक्ता श्री सुनील कुमार, डा. बजरंग लाल व सतीश कुमार मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : जिला स्तरीय लिटरेरी क्विज में एमएम कॉलेज की टीम रही विजेता