- बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही : डीसी
(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में स्थानीय डीआरडीए हाल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षाओं, डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रीअपीयर परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के सफल एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और सतर्कता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
जिले में कुल 86 परीक्षा केंद्र और 17 सीबीएसई परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए
उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि जिले में कुल 86 परीक्षा केंद्र और 17 सीबीएसई परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि केवल एप्रूव्ड स्टाफ और कर्मचारी ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे और परीक्षा के दौरान बिजली की आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आबादी वाले क्षेत्रों में नकल जैसी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए ऐसे क्षेत्रों मे स्थित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस को नियमित गश्त लगाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा।
परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाए
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाए ताकि किसी भी अनियमितता की स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना मिले और तत्काल कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है जबकि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की नकल और अनुचित गतिविधियों को रोका जा सके।
परीक्षा केंद्रों की चारदीवारी, खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह होने चाहिए सुरक्षित और दुरुस्त
यदि किसी परीक्षा केंद्र के प्रभारी को अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होती है तो वह तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करेंए ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने सभी परीक्षा केंद्रों की संरचनात्मक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
न्होंने सेंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों की चारदीवारी, खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह सुरक्षित और दुरुस्त होने चाहिए। यदि कहीं कोई कमी पाई जाती हैए तो तुरंत मरम्मत करवाई जाए। जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित दिशा.निर्देशों की जानकारी दी। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : डीसी व एसपी ने नगर पालिका जुलाना चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का किया दौरा