Jind News : आईटीआई में दाखिले के लिए मौका

0
111
Opportunity for admission in ITI
आईटीआई जींद। 
  • इच्छुक विद्यार्थी 18 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकते हैं
  • दाखिले के लिए पोर्टल पर नए आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन भी 30 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे

(Jind News) जींद। आईटीआई में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अब इच्छुक विद्यार्थी 18 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकते हैं। दाखिले के लिए पोर्टल पर नए आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन भी 30 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने पत्र किया है। जारी किए गए पत्र के अनुसार केवल दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवाने उपरांत अपलोड किया गया दाखिला ही वैध माना जाएगा। अन्य किसी प्रकार के दाखिला पर विचार नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिलेभर की 25 राजकीय व निजी आईटीआई में 5244 सीटों पर दाखिले होने थे लेकिन अभी भी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में 15 प्रतिशत सीट खाली हैं। जबकि इस बार जिलेभर से इस बार 10वीं कक्षा में हरियाणा विद्यालय बोर्ड व सीबीएसई से लगभग 16 हजार विद्यार्थी पास हुए थे। जबकि आईटीआई में दाखिले को लेकर जून माह से लेकर अगस्त माह तक चार मेरिट लिस्ट भी लगी थी लेकिन इसके बाद भी सभी सीट नहीं भर पाई हैं। ऐसे में अब विभाग ने दोबारा से पत्र जारी करते हुए ऑन द स्पॉट दाखिले करवाने को लेकर पत्र जारी किया है।

कैथल रोड स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अनिल कुमार गोयल ने बताया कि आईटीआई की विभिन्न 13 ट्रेड में 35 सीट खाली बची हुई हैं। जो भी दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी हैंए वह विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : किसानों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी