Jind News : अटल सेवा केंद्र के संचालक सावधान

0
97
Operators of Atal Seva Kendra be careful
एडीसी हरीश वशिष्ठ।

(Jind News) जींद। जिला में अटल सेवा केंद्र संचालकों द्वारा मजदूरी कॉपी बनवाने व कांट्रेक्शन वर्कर, पीपीपी में आय ठीक करवाने के नाम पर चार से पांच हजार रुपये की राशि वसूले जाने की शिकायतें एडीसी के पास पहुंची हैं। एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि प्रायरू सुनने में आया है कि अटल सेवा केंद्र के संचालक मजदूरी कॉपी बनवाने व कांट्रेक्शन वर्कर, परिवार पहचान पत्र में अपनी आय ठीक करवाने के लिए चार से पांच हजार रुपये ले रहे हैं।

एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए  कहा की अगर भविष्य में कोई भी अटल सेवा केंद्र संचालक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। जबकि इसकी फीस सरकार द्वारा 85 रुपये निर्धारित की गई।

समाधान शिविर में लोग रो रहे दुखड़ा

इस समय सरकार के दिशा-निर्देश पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आने वाले लोग अटल सेवा केंद्र संचालकों द्वारा मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें कर रहे हैं। जबकि समाधान शिविर में आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेकर मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा स्वयं शिविर में मौजूद रह कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं।

अटल सेवा केंद्र संचालक निर्धारित फीस लें : एडीसी

एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि सभी अटल सेवा केंद्र संचालक आमजन से सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही लें। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालकों के साथ जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर कोई अटल सेवा केंद्र संचालक निर्धारित फीस से ज्यादा आमजन से पैसे लेता है तो प्रिवेंशन ऑफ  करप्शन एक्ट के तहत उसको सात साल की सजा और दंड का प्रावधान भी किया जा सकता है।