Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

0
227
Open counseling for admission to vacant seats in colleges
राजकीय महाविद्यालय में ओपन काउंसलिंग दाखिला प्रक्रिया में भाग लेते हुए छात्र।

(Jind News) जींद। महाविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर बुधवार को ओपन काउंसलिंग से दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई। जिन छात्रों का नाम पहली दो मैरिट लिस्ट में नही आ पाया था, उन छात्रों ने बुधवार को ओपन दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया। आवेदन करने को लेकर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी। राजकीय महाविद्यालय में भी छात्रों की संख्या को देखते हुए पार्क में ही डैस्क लगा दिए गए। जिसमें प्राध्यापकों द्वारा छात्रों की ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा करवाया गया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया। जिसके तहत छात्र रात 12 बजे तक अपनी फीस ऑनलाइन भर कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। राजकीय महाविद्याय में 743, राजकीय महिला महाविद्यालय में 435 तथा राजकीय महाविद्यालय सफीदों में 536 सीटें रिक्त हैं।

विभिन्न संकायों में 40 प्रतिशत सीटें रिक्त

गौरतलब है कि महाविद्यालयों में यूजी कोर्स को लेकर दो मैरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं। बावजूद इसके अब भी 40 प्रतिशत कई संकायों में रिक्त हैं। ऐसे में बुधवार से इन रिक्त सीटों पर ओपन काउंसलिंग से दाखिला प्रक्रिया श्ुारू हुई है। बुधवार को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसिलिंग हुई। प्राध्यापकों ने कागजातों की जांच की और फिर मेरिट लिस्ट जारी की गई। जिन छात्रों का नाम मैरिट लिस्ट में आया वो छात्र रात 12 बजे तक का समय दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। इस समय राजकीय महाविद्यालय में 743 सीटें खाली बची हैं तो राजकीय महिला महाविद्यालय 435 सीटें रिक्त हैं। राजकीय महाविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष के लिए रिक्त 20 सीटों पर केवल एक ही छात्रा का नाम ओपन काउंसलिंग मैरिट लिस्ट में आया। जोकि अधिकतम 75.4 प्रतिशत रही। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने बताया कि बुधवार को फिजिकल काउंसिलिंग में जिन छात्रों का नाम आया है वो रात को 12 बजे तक पोर्टल पर फीस भर कर अपना दाखिला सुनिश्चित करें। इसके बाद भी अगर रिक्त सीटें रहती हैं तो उन पर दाखिले के लिए 17 जुलाई शाम को फिर से पोर्टल ओपन होगा। ओपन काउंसलिंग के लिए प्राध्यापकों की डयूटी लगाई गई थी। इसके अलावा हैल्प डैस्क भी लगाया गया था ताकि छात्रों को परेशानी न हो।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त

 यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज