Jind News : आज से नागरिक अस्पताल में ओपीडी का बदला समय

0
114
OPD timings changed in civil hospital from today
नागरिक अस्पताल में लैब के बाहर जांच रिपोर्ट लेने के लिए लगी लाइन।
  • आठ बजे की बजाय नौ बजे शुरू होगी ओपीडी, दोपहर तीन बजे तक मरीजों को देखेंगे चिकित्सक
  • लैब में सैंपल लेने का समय भी अब 12 बजे तक निर्धारित
  • तीन में से दो सर्जन लंबी छुट्टी पर, मरीजों को आएगी परेशानी

(Jind News) जींद। नागरिक अस्पताल, उपमंडल स्तर के अस्पतालों में बुधवार से से ओपीडी का समय बदल जाएगा। अब अस्पतालों में सुबह नौ बजे से ओपीडी की शुरूआत होगी और तीन बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। जबकि गर्मियों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में सुबह 8 बजे से ओपीडी की शुरूआत की जाती थी और दो बजे तक चिकित्सक अपने कमरों में बैठ कर मरीजों की जांच करते थे। अब सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब एक घंटा बाद में ओपीडी की शुरूआत की जाएगी व एक घंटा बाद छुट्टी होगी। ओपीडी के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है।

जिला नागरिक अस्पताल व उपमंडल नागरिक अस्पतालों में चेकअप के लिए ओपीडी पर्ची बनवाने का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसी तरह ओपीडी में दवा के लिए खुलने वाली खिड़की का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर तीन बजे किया गया है। वहीं अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह की टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय भी सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान खून टेस्ट, एक्स-रे सहित अन्य जांचें की जाएंगी। उसके बाद से लेकर 2 बजे तक रिपोर्ट मिलेगी। वहीं इस समय कभी गर्मी तो कभी ठंडी हवाओं के चलते मौसम लगाता परिवर्तनशील बना हुआ है।

बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ

पिछले एक सप्ताह से दिन में गर्मी तो रात के समय गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है। बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की बात की जाए तो यहां प्रतिदिन 200 से 250 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जिन्हें या तो बुखार है या फिर सर्दी या खांसी है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि वायरल बुखार के मुख्य लक्ष्ण गले में खराश और कंपकपी, खांसी, जुखाम, तेज बुखार, थकान, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों व बदन में दर्द, सिर और गले में दर्द, आंखें लाल होना आदि हैं। ऐसे में तुरंत प्रभाव से चिकित्सक की सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए। बच्चों तथा वृद्धों के स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि अस्पताल में बुधवार से ओपीडी का समय बदल गया है। जिला अस्पताल व उपमंडल अस्पतालों में ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक की जाएगी। इसके लिए सभी चिकित्सकों को आदेश जारी कर दिए गए हंै। अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट दी जाती थी। आगामी 15 अप्रैल तक नागरिक अस्पताल की ओपीडीए टेस्ट एवं दवा लेने का समय यही रहेगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा में जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला 16 को