- नरवाना विस में 225 मतदान केंद्रों में से 23 बूथ संवेदनशील
(Jind News) जींद। नरवाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों का निर्वाचन क्षेत्रवार कमीशनिंग पूरी की जा चुकी है। यह प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी ओर संबंधित उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई।
विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 225 मतदान केंद्र बनाए गए
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 23 बूथों कों संवेदनशील मतदान केंद्रों के रुप मे चिन्हित किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कमीशनिंग प्रक्रिया में चुनाव के दौरान सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की जाती है। तदुपरांत, ईवीएम मे बैलट पेपर लगाया जाता है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीनों को स्ट्रांगरूम में तैयार करके लॉक कर दिया जाता है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में इस प्रक्रिया के दौरान 12 ईवीएम मशीनों में एक-एक हजार वोट डलवा कर मशीनों की जांच की गई।
मशीनों में कहीं कोई त्रुटि ना रहे इसको लेकर यह प्रक्रिया पूरी की गई
मॉक पॉल के बाद ईवीएम में डाले गए वोटों को हटा दिया गया। उसके बाद सभी मशीनों को राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थित में सील करके स्ट्रॉग रूम मे रखवा दिया गया। उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न करवाने को लेकर मशीनों में कहीं कोई त्रुटि ना रहे इसको लेकर यह प्रक्रिया पूरी की गई है। मशीनों का परीक्षण करने के लिए चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्धारित वोटों की एक विशिष्ट संख्या डाली जाती है।
यह प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी मे संपन्न होती है। इस मौके पर नरवाना के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिराज खान, बीडीपीओ जितेंद्र, चुनाव कार्यालय के कानूनगो सुनील कुमार, अनूप कुमार, जयपाल व कृष्ण सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Jind News : अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही : नायब सैनी