Jind News : बीस ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

0
147
Jind News : बीस ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।
  • पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज किया मामला, पूछताछ जारी

(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बीस ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि एक युवक नरवाना के हिसार रोड के बडनपुर टी प्वायंट पर नशा स्पलाई करने आएगा। सूचना के आधार पुलिस ने बडनपुर टी प्वायंट पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

व्यक्ति की पहचान चमेला कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई

कुछ समय के बाद एक व्यक्ति चमेला कालोनी की तरफ से आता दिखाई दिया। जो पुलिसकर्मियों को देख कर वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चमेला कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : पीएम मोदी के नेतृत्व में सुशासन का नया युग शुरू हुआ: कृष्ण लाल पंवार