Jind News : चार किलोग्राम गांजापत्ति के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे

0
103
One arrested by police with four kilograms of marijuana
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।

(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव गढ़ी के निकट नहर पटरी से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से लगभग चार किलोग्राम गांजापत्ति बरामद की है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव गढ़ी के निकट नहर पटरी पर एक युवक पिठू बैग में नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को काबू कर लिया। जब युवक के पिठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा पत्ति बरामद हुई। जिसका वजन चार किलो 60 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव बालक हिसार निवासी नसीब के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने नसीब के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने कई गांवों में निकाला फ्लैग मार्च