Jind News : प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे

0
132
One arrested by police with banned narcotic pills
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • आरोपित के कब्जे से छह सौ नशीली एल्प्राजोलम की गोलियां बरामद

(Jind News) जींद। हेयर सैलून के निकट नशीली गोलियां बचेने की फिराक में खड़े युवक को सीआईए स्टाफ नरवाना ने काबू कर उसके कब्जे से छह सौ नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हैं। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि चमेला कालोनी के निकट हेयर सैलून के बाहर एक युवक नशीली गोलियों के साथ खड़ा हुआ है।

छह सौ प्रतिबंधित नशीली गोलियां अल्प्राजोलम बरामद हुई

जो उन्हें बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस हेयर सैलून के पास पहुंची तो हाथ पॉलीथिन का लिफाफा लिए युवक भागने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियो ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। पॉलीथिन लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमे से c। पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए युवक की पहचान चमेला कालोनी निवासी साहिल के रूप में हुई।

शहर थाना नरवाना पुलिस ने साहिल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपित को छह सौ नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। इसके बारे मे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jind News : तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर गुर्गे के घर पर एनआईए ने की छापेमारी