(Jind News) जींद। गांव हंसडेहर के निकट से सीआइए स्टाफ नरवाना ने एक व्यक्ति को नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव हंसडेहर निवासी साहिल नशीली गोलियां बेचने का कार्य करता है। वह नशीली गोलियां लेकर गांव दातासिंह वाला की तरफ से गांव आने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने गांव हसडेहर के निकट आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक युवक हाथ में पॉलीथिन लिए आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1680 प्रतिबंधित नशीली गोलियां एलप्राजोलम की बरामद हुई। जिनका वजन 218.4 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव हंसडेहर निवासी साहिल के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने साहिल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपित नशीली गोलियां कहां से लेकर आता था। नशीली गोलियों के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा
यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ