• दो किसानों की 35 क्विंटल सरसों की हुई खरीद

(Jind News) जींद। उचाना में सरसों की सरकारी खरीद हैफेड द्वारा कपास मंडी में शैड के नीचे की जा रही है। गुरूवार को सरसों लेकर पहुंचे दो किसानों की 35 क्विंटल फसल को खरीदा गया। फसल आते ही मंडी में बिकने के बाद किसान खुश नजर आए। किसानों ने कहा कि फसल मंडी में आते ही बिकने से वो शाम को अपने घर वापिस जा सकेंगे। अब फसल बेचने के लिए कई.कई दिन मंडी नहीं रूकना पड़ता है।

सरसों की खरीद सरकार ने शुरू करने का काम किया

इस बार बीते साल से पहले सरसों की खरीद सरकार ने शुरू करने का काम किया है। सरसों का भाव 5950 रुपये प्रति क्विंटल सरकार द्वारा तय किया है। इस बार 15 मार्च से खरीद शुरू हो चुकी है। हैफेड मैनेजर सुनीता देवी ने खरीद शुरू करवाने के बाद कहा कि किसानों की सरसों की फसल को वेरीफाई है, उसको खरीदा जाएगा। किसान साफ, सुखी फसल लेकर आएं ताकि उनकी फसल मंडी में आते ही बिक सकें। किसी तरह की परेशानी किसानों को फसल बेचने में नहीं आने दी जाएगी। इस बार बीते साल से पहले सरसों की खरीद शुरू हो गई है।

कोई शेड्यूल सरसों बेचने के लिए नहीं बनाया गया है। किसान किसी भी समय आकर अपनी फसल को बेच सकते हैं। आठ प्रतिशत तक नमी वाली फसल को जो सरकारी नियमानुसार होगी उसको आते ही खरीदा जा रहा है। इस मौके पर मार्केट कमेटी से राजबीर नैन, हैफेड सेल्समैन सतीश नचार मौजूद रहे।

वहीं विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि किसान हितैषी सरकार निरंतर किसान हित के फैसले ले रही है। सबसे अधिक फसल एमएसपी पर हरियाणा सरकार खरीद रही है। इस बार बीते साल की अपेक्षा पहले सरसों की खरीद शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना कस्बे में बंदरों का आतंक