• सैंकड़ों श्रद्धालु नाचते गाते बाबा श्याम के जयकारे लगाते यात्रा में हुए शामिल

(Jind News) जींद। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर सोमवार को शहर में भव्य श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन, विधायक पुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा, फरीदाबाद से समाजसेवी चंद्र रूप शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, सीमा महंत इत्यादि ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। इन सभी अतिथिगणों ने यात्रा को अग्रवाल धर्मशाला से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर यात्रा की रवानगी से पूर्व बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। भजन प्रवाहक अतुल गोयल, रोहित राजपूज ने अपनी सुंदर-सुंदर भेंटे गा गा कर उपस्थित जन का मन मोह लिया। मंच संचालन नरेश भजनी द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन लाडले श्याम के सेवा समिति जींद के प्रधान नरेन्द्र बंसल व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस निशान यात्रा में सैकड़ों महिलाएंए पुरुष और बच्चे शामिल हुए जो हाथों में श्याम बाबा का निशान लिए नाचते गाते बाबा श्याम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे।

यात्रा में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। यह भव्य यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर गोहाना रोड के रास्ते रानी तालाब, पुरानी कचहरी रोड, सिटी थाना, पालिका बाजार, टाऊन हाल, बैंक रोड, रामराये गेट, जनता बाजार, घंटाघर, इंदिरा बाजार, सिटी स्टेशन रोड,  देवीलाल चौक अंडरपास से होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंची। यात्रा में दर्जनों स्थानों पर फूलों व इत्र की बरसात से जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा में गणेश जी, शिव शंकर जी, परशुराम जी, हनुमान जी, महाराजा अग्रसेन जी, राधा कृष्ण जी, बाबा श्याम जी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस निशान यात्रा में राजस्थानी लोकनृत्य और गुजराती डांडिया भी काफी सराहनीय रहा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में रुद्राक्ष मिड्ढा, राजकुमार गोयल, रजनीश जैन ने कहा कि लाडले श्याम के सेवा समिति द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जो भव्य श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया है इसके लिए सेवा समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हंै। यह एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है। प्रधान नरेन्द्र बंसल ने कहा कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में संस्था ने इस बार भी सुंदर आयोजन किया।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन