• ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर धड़ाधड़ होंगे विकास कार्य

(Jind News) जींद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि दो मार्च को जनता कमल के फूल पर एकतरफा मतदान करेगी और प्रदेश में ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनेगी। सरकार के पास बजट की कमी नहीं है, ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर धड़ाधड़ विकास के कार्य होंगे।

बड़ौली ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना

जुलाना में भाजपा प्रत्याशी डा. संजय जांगड़ा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे बड़ौली ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है। पत्रकारों से बातचीत में बड़ौली ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपार संभावनाएं हैं, राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता। अगर हुड्डा का मन बीजेपी में आने का है तो वे आ सकते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा चुनाव को उत्सव की मनाती है। भाजपा के कार्यकर्ता जोश और उत्साह से भरे हुए हैं। बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी प्रत्याशियों को जीताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जन आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

ट्रिपल इंजन की सरकार नॉन स्टॉप विकास के काम करेगी

बड़ौली ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिन लोगों ने बीजेपी के विरोध मे वोट किया था, आज वो लोग भी बीजेपी के साथ हैं। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो तीन गुणा गति से काम होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार नॉन स्टॉप विकास के काम करेगी।

जनता की सेवा करने का भाव रखने वाले कांग्रेस के कई बड़े नेता जल्द भाजपा में शामिल होने वाले हैं। जिला परिषद के दो चेयरमैन भी शीघ्र भाजपा ज्वायन करेंगे। बड़ौली ने कहा कि जुलाना से ही रेखा को गुप्ता को बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है। रेखा गुप्ता हरियाणा की बेटी है और अब वह दिल्ली की सेवा करेंगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर उकेरी चिंता की लकीरें