Jind News : ओलंपियन विनेश फौगाट टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची सुसराल

0
267
Olympian Vinesh Phogat reached her in-laws' house for the first time after getting the ticket
कार्यक्रम में विनेश फौगाट को सम्मानित करते हुए चौगामा खाप के सदस्य।
  • चौगामा खाप ने साढ़े चार किलोग्राम चांदी की गदा से किया सम्मानित

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के गांव खेड़ाबख्ता में ओलंपियन विनेश फौगाट रविवार को विधानसभा की टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची तो चौगामा खाप ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया। विनेश फौगाट को पौली गांव से लेकर जुलाना शहर से होते हुए जुलूस के साथ खेड़ाबख्ता गांव तक लाया गया। पौली गांव से लेकर बख्ताखेड़ा गांव तक पहुंचने में चार घंटे का समय लगा। विनेश का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। खेड़ाबख्ता गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश खरेंटी ने की। विनेश ने गांव में पहुंचते ही शिव मंदिर में माथा टेका। कार्यक्रम में चौगामा खाप ने उन्हें साढ़े चार किलोग्राम चांदी की गदा भेंट की और राठी खाप की ओर से 11 तोले सोने का स्वर्ण पदक भेंट किया। विनेश फौगाट ने कहा कि रेलवे से नौकरी छोडऩे की प्रक्रिया को उन्होंने पूरा कर लिया है। जिस तरह से कुश्ती के दौरान देशवासियों का प्यार और आशिर्वाद मिला उसी तरह अब भी लोग आशिर्वाद मिलेगा। वो जब जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे तो कांग्रेस ने नही बीजेपी के लोगों ने ही उन्हें परमीशन दिलवाई थी। उन्होंने कहा कि बृजभूषण कोई देश नही है। देश उनके साथ खड़ा है। देश ने उनका साथ दिया तो अब वो देश के लिए सघर्ष करेंगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन