Jind News समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का अधिकारी करें समाधान : फोगाट

0
192
Till date, 125 complaints have been received in the Samadhan Camp

जींद। सफीदों एसडीएम मनीष फोगाट ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिल कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करें ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। सरकार द्वारा समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की निरंतर समीक्षा की जा रही है। शुक्रवार को समाधान शिविर में 14 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निपटारे के लिए सौंपा गया। एसडीएम ने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा एक स्थान पर ही समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को इधर.उधर न भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रति कार्य दिवस सुबह नौ बजे से 11 बजे तक उपमंडल पर स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सकें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, सिंचाई विभाग के एसडीओ बिजेंद्र बूरा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, खंड पिल्लूखेड़ा  के एसईपीओ शकूर खान समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शिकायतों के मौके पर निपटारे के लिए शिकायतकर्ताओं ने जताया आभार

समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकत्र्ताओं में मौके पर अपनी शिकायतों का निपटारा होने पर एसडीएम मनीष फोगाट का आभार व्यक्त किया। समाधान शिविर में खेड़ाखेमावती के बलदेव, शीलाखेड़ी के सत्यवान, सत्यवान, पाजू कलां के जय भगवान, मुआना के शेरदीन और कारखाना के तकदीर ने अपनी-अपनी शिकायतें समाधान शिविर में दी। जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके चलते फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो गया।