Jind News : सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगा किया काम

0
187
Nursing staff in government health institutions worked wearing black badges
नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर एकत्रित हो रोष जताते हुए नर्सिंग स्टाफ।
  • नर्सिंग अलाउंस केंद्र के समान 7200 रुपये देने की मांग

(Jind News ) जींद। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को मांगें न माने जाने के रोष स्वरूप जिलाभर के नागरिक अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगा कर काम किया।

काम शुरू करने से पहले नर्सिंग स्टाफ प्रधान शारदा देवी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर एकत्रित हुआ और रोष जताया। जिला प्रधान शारदा सहरावत, सुनीता कंडेला, रानी, मुकेश,  राजबाला, प्रोमिला तथा निर्मल ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से भी मिल चुकी हैं लेकिन आजतक उनकी मांग को पूरा नही किया गया है। उनकी नर्सिंग अलाउंस केंद्र के समान 7200 रुपये देने,  ग्रुप सी से ग्रुप बी में करने की मांग हैं लेकिन सरकार इस तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रही है।

इसी के रोष स्वरूप उन्होंने काले बिल्ले लगा काम कर अपना रोष जताया है। उन्होंने मांग की कि केंद्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये दिए जाएं। नर्सिंग कैडर को केंद्र के समान ग्रुप सी से गु्रप बी में शामिल किया जाए। जिससे उनको यथोचित सम्मान मिले। नर्सिंग कैडर की डीजीएचएस कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग की पोस्ट को अति शीघ्र भरा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने उनकी मांगों पर संज्ञान नही लिया तो 25 जुलाई शाम को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। जिसमें सीएम आवास घेराव तथा प्रदेशभर में पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन