• छात्राएं ने वृद्धजनों से साथ संवाद कर उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. अंशु द्वारा कॉलेज प्राचार्या डा. पूनम मोर की अध्यक्षता में करवाया गया। योगाभ्यास के सत्र के पश्चात स्वयंसेवकों को ईक्कस गांव में जनसेवा संस्थान रोहतक शाखा जींद वृद्धाश्रम का दौरा किया।

छात्राओं ने उनसे उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या पूछी

छात्राओं ने वहां पहुंच कर वृद्धजन के साथ संवाद किया और उनके साथ भावनात्मक रूप से जुडऩे का प्रयास किया। छात्राओं ने उनसे उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या पूछी और उनको समझने का प्रयास किया एवं अकेलेपन को दूर करने का एक छोटा सा प्रयास किया। अगले सत्र में एचआईवी एड्स एवं टीबी जैसी बीमारियों के प्रति स्वयंसेवकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में कोमल एवं  नरेश जो टीबी विभाग सिविल अस्पताल के संयोजक हैं ने शिरकत की ओर छात्राओं को टीबी के कारण,  लक्षण और बचाव के बारे में बताया। सतीश देशवाल ने छात्राओं को विस्तार में एचआईवी एड्स लाइलाज बीमारी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इलाज से बेहतर रोकथाम हैं।

इसके अगले सत्र में विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस कैंप में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा किये और कुछ नई जानकारी सांझा की। इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर छात्राओं ने चर्चा की। संध्या सत्र में छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाकर समां बांधा।

यह भी पढ़ें : RBI ATM Rules : RBI ने ATM नियमो में किया बड़ा बदलाव ,देखे अपडेट