- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जींद में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के सातवें दिन बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली निकाली। कैंप में काउंसलर नरेश जागलान और प्रोफेसर संदीप बूरा ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने कैंप में भाग ले रही सभी लड़कियों की काउंसलिंग की और व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक छात्रा की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई और उनके निदान के लिए उन्हें परामर्श दिया।
आज की युवा पीढ़ी में नशे की लत बहुत ज्यादा
नरेश जागलान ने युवाओं में बढ़ते नशे की लत के बारे में भी विस्तार से बताया। आज की युवा पीढ़ी में नशे की लत बहुत ज्यादा हो चुकी हैं। लाखों युवाओं का भविष्य नशे के कारण अंधकारमय में हो रहा है। हमारा सभी का कत्र्तव्य बनता है कि समाज में नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए हमें समाज को जागरूक करना चाहिए ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए, निराश नहीं होना चाहिए
इसकी जागरूकता के लिए उन्होंने बच्चों को समाज में बढ़ रहे नशे को समाप्त करने के लिए अपने आप को व आसपास में सभी को जागरूक करना है। प्रोफेसर संदीप बूरा ने बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए, निराश नहीं होना चाहिए।
क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। परंतु एक दिन जरूर मिलेगी। इस मौके स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीन कुमार व स्कूल एनएसएस प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ हुआ समापन