- राजकीय आईटीआई में 920 में से 737 सीटों पर हुआ दाखिला, 183 सीटें रिक्त
(Jind News ) जींद। राजकीय औद्यौगिक संस्थान (आईटीआई) में विभाग के नियमानुसार दाखिला प्रक्रिया गत 28 जून से लगातार जारी है। बावजूद इसके अभी भी आईटीआई में सीटें रिक्त हैं। जिसके चलते कौशल विभाग ने ऑन द स्पॉट दाखिला करने का निर्णय लिया है। राजकीय आईटीआई में कुल 920 में से 737 सीटों पर दाखिला हो चुका है और 183 सीटें रिक्त हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा चार मैरिट सूची लगाने के बाद भी कुछ व्यवसायों में सीटे शेष रह गई हैं। विभाग की नियमानुसार अब ऑन दा स्पोट मैरिट के आधार पर दाखिले होंगे। इसमें वो विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, जिसने पहले किसी कारणवश से फार्म नहीं भरा था। इसके लिए विभाग द्वारा शेड्यल जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म आठ से आगामी 23 अगस्त तक भर सकते हैं। इसके बाद मैरिट सूची 12 से 23 अगस्त तक जारी होगी। 12 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑनलाइन फीस भरी जाएगी। सभी आईटीआई में दाखिला प्रकिया ऑन दा स्पोट मैरिट के आधार पर 12 अगस्त से शुरु होगी। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में सुबह नौ से 11 बजे बजे तक आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि उसके बाद मैरिट सूचि जारी की जा सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी व्यवसाय की कक्षाएं वीरवार से शुरू हो गई हें। जिन विद्यार्थियों का दाखिला हो गया है, वह अपनी कक्षा में आना सुनिश्चित करे। अन्यथा अनुपस्थित विद्यार्थियों का दाखिला रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने मांगे न जाने के विरोध में शुरू की भूख हड़ताल