- शिविर का आयोजन लघु सचिवालय में 10 से 12 बजे होगा : आर्य
(Jind News) जींद। समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है। यह सुशासन का एक सशक्त माध्यम बन चुका हैए जहाँ नागरिक अपनी शिकायतों और समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं और उनका समाधान प्राप्त कर सकते हैं। समाधान शिविर प्रशासनिक व्यवस्था को नागरिकों के लिए और अधिक सुगम बनाने की दिशा में कारगर कदम है। कार्यवाहक उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब समाधान शिविर को सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
समाधान शिविरों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना
यह बदलाव प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी और सुगम बनाने के उद्देश्य से किया गया है। जिला स्तर पर यह शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा। जबकि उपमंडल स्तर पर इसे संबंधित उपमंडलों के लघु सचिवालयों में एसडीएम कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना हैए जिससे नागरिकों को अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त हो सके। सोमवार को आयोजित शिविर में कई नागरिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। जींद निवासी पुष्पा देवी ने अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए अर्जी दी।
जबकि गांव लख्मीरवाला के कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। इसी तरह अलेवा निवासी तारो देवी ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए विवाह शगुन योजना के तहत कन्यादान राशि दिलाने की अर्जी प्रस्तुत की। उपायुक्त ने इन सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान समाधान शिविर मे एसडीएम सत्यवान मान, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, डीएमसी गुलजार मलिक और सीटीएम डा. आशीष देशवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने नशे के खिलाफ की आवाज बुलंद