- पेयजल समस्या समाधान के लिए टीम ने किया पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण
- पेयजल की जरूरत के मुताबिक गांव लगाया जाएगा एक और टयूब्वेल
(Jind News) जींद। गांव डहौला के ग्रामीणें द्वारा बीते दिन गांव में पेयजल समस्या को लेकर की शिकायत के बाद विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मतानाए कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर व खंड समन्वयक ईश्वर सिंह की टीम ने गांव का दौरा करके पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया और कहा की डाहौला के हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।
इस मौक पर दुर्गा पट्टी, झिमर मोहल्ला, किसाली महोल्ला व दरगाह दरवाजा मोहल्ला निवासियों ने बताया की गांव में करीब 8500 की आबादी है व करीब 3500 घर हंै। गांव में पेयजल की सप्लाई जल घर व उसमें लगे टयूब्वैल से की जाती है। जबकि इसके अलावा गांव में दो अन्य टयूवैल भी विभाग द्वारा लगाए गए हैं। इसमें से एक टयूब्वैल जो करीब 450 फूट पर चल रहा है, उसका पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है। पानी का प्रैशर कम होने के कारण पिछले कुछ दिनों से इन मोहल्लों में पेयजल की सप्लाई पर्याप्त नही हो पा रही है। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण सतबीीर, धर्मबीर, बलबीर, ओमप्रकाश, शक्ति शर्मा, संजय, रामफल,सुनील, राजकुमार व रोशन सहित दर्जनों ग्रामीणें ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पेयजल समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से मिले थे। जिसके बाद उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह व कनिष्ठ अभियंता हितेशवर ने गांव का दौरा किया व उनकी वास्तविक समस्या को सुन कर मंदिर के पास एक नया टयूब्वैल लगाने का आश्वासन दिया था ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया से भी जन संवाद किया और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया
जिससे वे संतुष्ट हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया से भी जन संवाद किया और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। राज्य सलाहकार ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि वे जल्द होने वाली ग्राम सभा में जीपीडीपी के तहत नये टयूवैल का प्रस्ताव डलवाएं। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना व खंड समन्वयक ईश्वर सिंह ने गांव में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण करने के दौरान उपभोक्ताओं से कहा कि जिन घरों में पेयजल के नल खुलें चल रहे हंै वे अपने नलों पर टेप लगाएंं। इससे पानी बर्बाद होने से बचेगा व पेयजल की आपूर्ति अन्य घरों में हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया