(Jind News ) जींद। एक देश-एक छात्र योजना के तहत अब विद्यार्थियों की आधार की तर्ज पर ऑटोमेटिड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाई जाएगी। इससे विद्यार्थियों को देश के किसी भी कोने में स्थित स्कूल में दाखिला लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी। विशेष बात यह है कि अपार आईडी को डिजी लॉकर से भी जोड़ा जाएगा। इसमें विद्यार्थी अपने समस्त प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां सुरक्षित रख सकेंगे।
जिलेभर में 724 राजकीय और प्राइवेट स्कूलों की संख्या लगभग 400 है। जिलेभर के राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में लगभग ढाई लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अपार आईडी में मौजूद 12 अंकों का यूनिक आईडी विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगा। आईडी में विद्यार्थी की समस्त जानकारी रहेगी। विद्यार्थी को देश भर में किसी भी स्थान पर यदि किसी संस्थान में दाखिला लेना है तो उसकी पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी।
विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का उद्देश्य स्कूलों में ड्रॉप आउट को खत्म करना है। आईडी बनने के उपरांत यदि विद्यार्थी स्कूल छोड़ता है तो उसकी आसानी से पहचान की जा सकेगी। आईडी बनने पर विद्यार्थी को देश के किसी भी कोने में ट्रैक किया जा सकेगा। अपार आईडी को विद्यार्थी एक पहचान के रूप में भी प्रयोग कर सकेंगे। इसमें विद्यार्थी का नाम, पता, अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, यूआईएफएससी कोड शामिल रहेगा। आइडी बनाने से पहले अभिभावकों से सहमति.पत्र लेना होगा।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा ने बताया कि एक देश-एक छात्र योजना के तहत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जानी है। यह शिक्षा विभाग की एक अनूठी पहल है। अपार आईडी को डीजी लॉकर से भी जोड़ा जाएगा। जिसमें विद्यार्थी अपने समस्त दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे। अपार आईडी विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगीए इससे ड्रॉप आउट को शून्य करने में भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में भाजपा प्रत्याशी 11 तो कांग्रेस प्रत्याशी केवल तीन राउंड में मतों से जीते
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…