Jind News : जींद में अब दस के सिक्के चलन मे लाएंगे, व्यापारी कल्याण कोष बनाया जाएगा

0
110
Jind News : जींद में अब दस के सिक्के चलन मे लाएंगे, व्यापारी कल्याण कोष बनाया जाएगा
बैठक को संबोधित करते हुए प्रवक्ता राजू लखीना।
  • व्यापार मंडल जींद की बैठक में लिया फैसला

(Jind News) जींद। व्यापार मंडी जींद की बैठक का आयोजन प्रधान अनिल अग्रवाल, जिला प्रधान रिषभ जैन एवं सरंक्षक ओमप्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। बैठक मे विशेष रूप से आमंत्रित सिटी एसएचओ ने साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए और बचाव रखने की सलाह दी।

इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि जींद मे अब दस के सिक्के चलन में लाए जाएंगे। व्यापारी कल्याण कोष बनाया गया और जल्द इसमें राशि बढ़ाएंगे ताकि आगजनी होने पर अपने स्तर पर व्यापारी की तत्काल मदद की जा सके। इसके अलावा बैठक में अतिक्रमण को सीमा मे रखने के लिए हरसंभव प्रयास व्यापार मंडल जींद द्वारा किया जाएगा। जींद मे ऑनलाइन मार्केटिंग रोकने बारे जागरूकता फैलाई जाएगी।

व्यापार मंडल जींद से जुड़े 25 संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यापारी हित से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की

बाजारों मे फायर उपकरण व कैमरे लगाने पर भी बैठक में विचार किया गया। बैठक मे व्यापार मंडल जींद से जुड़े 25 संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यापारी हित से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का संचालन व्यापार मंडल के प्रवक्ता राजू लखीना, सुनील वशिष्ठ एवं मंडल के महासचिव मनोज अरोड़ा ने किया।

बैठक में कैशीयर राजेश मक्कड़, हलवाई एसो. प्रधान श्यामसुंदर गोयल, पालिका बाजार से जयभगवान सिंगला, मेन बाजार से महेंद्र मंगला, पालिका बाजार प्रधान शिवचरण मोयल, गांधी गली आसरी गेट प्रधान अमित कुमार, स्वर्णकार संघ से सुनील जिंदल, पंजाबी बाजार प्रधान गौरव गुंबर, तांगा चौंक प्रधान अजय गुलाटी, इलेक्ट्रिकल एसो. प्रधान राजकुमार गर्ग, बलराज गर्ग एवं इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के प्रधान आनंद जैन सहित अनेक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : कुरूक्षेत्र 48 कोस में आने वाले उचाना के तीन तीर्थों का किया मॉनिटरिंग कमेटी चेयरमैन ने दौरा