- 17 दिसंबर को होगा वार्डवाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
- 23 दिसंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे दावे व आपत्ति
(Jind News) जींद। नगर पालिका सफीदों तथा जुलाना में चुनाव करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एक जनवरी 2024 की मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे
इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां मांगी जाएंगी। इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है।
इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नही है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। छह जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
इन जगहों पर देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि संबंधित नगर पालिका सफीदों एवं जुलाना की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालयों में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है।
यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका के सचिव के कार्यालय, संबंधित एसडीएम सफीदों, जुलाना कार्यालय, संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी।
इसके अलावा वोटर नगर पालिका में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस की अनुष्का ने फेंसिग स्टेट चैंपियनशिप में किया गोल्ड पर कब्जा