Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

0
171
No water drainage even after 24 hours of rain
पुरानी मंडी के मेन रोड पर भरा बारिश का पानी।

(Jind News) जींद। बारिश के 24 घंटे बाद भी पुरानी मंडी उचाना, अतिरिक्त मंडी, मस्जिद वाली गली, सर्विस रोड पर बारिश के पानी का भराव रहा। आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के 24 घंटे के बाद भी पानी की निकासी नहीं होना बारिश के पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंधों की पोल खोल रहा है। पुरानी मंडी से होकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन वाहन चालक, राहगीर जाते है। अतिरिक्त मंडी में भी जलभराव होने से आढ़तियों को परेशानी हो रही है। मस्जिद वाली गली में पानी भरने से वार्ड 6 में जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। ऐसे ही सर्विस रोड पर भरे पानी के चलते राहगीर परेशान है। मंजीत, सुलतान, बलवान ने कहा कि बारिश के 24 घंटे के बाद भी पानी की निकासी नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि पानी निकासी को लेकर जो प्रबंध किए गए है वो पुख्ता नहीं है। राहगीरों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। पानी निकासी को लेकर पुख्ता प्रबंधन होने चाहिए। बारिश का पानी की निकासी साथ-साथ हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। एसडीएम गुलजार मलिक ने कहा कि पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इसको लेकर संबंधित विभागों से बात कर जानकारी लेंगे कि क्यों पानी की निकासी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन