Jind News : कितने ही बदलाव कर ले बीजेपी विस चुनाव में होगी करारी हार : बृजेंद्र सिंह

0
152
No matter how many changes BJP makes, it will face a crushing defeat in the assembly elections: Brijendra Singh
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह।

(Jind News ) जींद। बीजेपी द्वारा विस चुनाव से पहले मोहन लाल बडोली को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया था। ये जो सारे बदलाव, प्रयास कर रही है बीजेपी वो बहुत लेट है। जिस व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाती है उसको काम करने के लिए कुछ समय चाहिए। बीजेपी चुनाव से पहले लोगों को संदेश देना चाहती है लेकिन इतनी जल्दी संदेश जाता नहीं है। मुझे नहीं लगता बीजेपी को इससे राजनीति रूप से कोई लाभ होगा। प्रदेश में जो स्थित बनी है उसका प्रमाण लोकसभा चुनाव में सब देख चुके है।

कसूहन में पत्रकार वार्ता में कहा कि जो प्रदेश में भाजपा की हालात होती है उसका ठीकरा नायब सिंह सैनी के सिर फूटेगा। भाजपा की विस चुनाव में बहुत बड़ी हार होगी। नायब सिंह सैनी के सिर हार का ठीकरा फूटेगा कि आपको सीएम पद दिया गया उसे आप नहीं संभाल सकें। भाजपा धर्म,  जात-पात की राजनीति करती है। लोकसभा चुनाव में पहले फेस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के जो बयान थे उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले इस तरह की बयान-बाजी से वो कामयाब हुए है। दस साल आपको सत्ता में हो चुके है ऐसे में आप कम के नाम पर वोट मांगे। अब अल्पत की सरकार बनी है। जो जनादेश बीजेपी को मिला है उससे सबक बीजेपी ने नहीं लिया है। भविष्य में बीजेपी निरंतर कमजोर होती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा