Jind News : दबलैन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया रात्रि ठहराव

0
80
Jind News : दबलैन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया रात्रि ठहराव
डीसी के समक्ष समस्याएं रखते हुए महिलाएं।
  • उपायुक्त ने कहा : नागरिकों की समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता

(Jind News) जींद। अंत्योदय उत्थान लक्ष्य के साथ हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय में मिलें व उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निवारण किया जा सके। इन्हीं उद्देश्य के साथ बुधवार देर सायं को नरवाना क्षेत्र के गांव दबलैन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हरियाणा सरकार के सुशासन के उद्देश्य में रात्रि ठहराव कार्यक्रम महत्वपूर्ण कड़ी

रात्रि ठहराव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन मौके पर समाधान किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के सुशासन के उद्देश्य में रात्रि ठहराव कार्यक्रम महत्वपूर्ण कड़ी है। अंत्योदय उत्थान के ध्येय में यह एक परिवर्तनकारी प्रयास है। जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है। यही लोकतंत्र की सही परिभाषा है,  जहां जनता और शासन एक दूसरे के समानांतर दिखाई दे।

डीसी ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच है कि जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में ठहरें और जनसमस्या सुनते हुए मौके पर ही उनका समाधान करें।  इस दौरान उपायुक्त के समक्ष बारी-बारी से गांव के लोगों की समस्याओं को रखा गया। जिस पर उपायुक्त ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्धारित समय अवधि में समाधान के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिला के सात गांवों का सर्वे करवाया गया

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिला के सात गांवों का सर्वे करवाया गया। जिसमें पात्र परिवारों को 100-100 गज के 470 प्लाट आबंटित किए गए। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना के तहत पात्र परिवारों का लाभ देने के लिए सभी गांवों में अधिकारियों द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। रात्रि ठहराव के दौरान नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून,  जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला के 2924 लाभार्थियों को मिला लाभ