• एनसीडी का कार्य, मेंटल हैल्थ का कार्य, एसएनसीयू, काउंसलिंग कार्य, एनएचएम कार्यालय का कार्य हुआ प्रभावित

(Jind News) जींद। स्वास्थय विभाग में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मियों ने सरकार द्वारा कर्मियों की मांगों की अनदेखी किए जाने पर रोष स्वरूप उपस्वास्थय लेवल तक बुधवार को सुबह प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक पैनडाउन स्ट्राइक की। एनएचएम कर्मियों ने नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स ने प्रदर्शनकारी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों एनएचएम कर्मचारियों के सांझा मोर्चा हरियाणा की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव हैल्थ के साथ उनके कार्यालय में हुई थी। जिसमें एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगो के बारे में अवगत करवाया गया था। परंतु बैठक में कोई भी निर्णय नही हो पाया था।

जिसके चलते सांझा मोर्चा ने बुधवार को रोष स्वरूप दो घंटे कि पैन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है। इसके साथ ही 25 जुलाई वीरवार को मिषन निदेश के साथ बैठक है। अगर बैठक में कोई फैसला नही निकलता है तो सांझा मोर्चा स्वास्थय कर्मचारी संघ व हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ के द्वारा तुरंत हडताल का फैसला ले लिया जाएगा। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश की स्वास्थय सेवाएं प्रभावित होंगी और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए। कैशलेस मेडिकल, ईएलएचआर की एवज में नियमनुसार क्वाटर अलॉट किए जाएंगे। हडतालों का कटा हुआ वेतन दिया जाए। वेतन विंसंगती को दूर किया जाए।

दो घंटे तक रही स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

एनएचएम कर्मियों के दो घंटे तक हडताल पर रहने के चलते एनसीडी का कार्य, मेंटल हैल्थ का कार्य, एसएनसीयू, काउंसलिंग कार्य, एनएचएम कार्यालय का कार्य बाधित रहा। इसके अलावा एएनएम के द्वारा टीकाकरण भी रोका गया। इस मौके पर प्रवीण, राजेश, अश्वीन, शैलेंद्र, रेखा, प्रदीप, सुमन, संदीप, कविता, संजू, मंजू, पुनीत, मोहन, अनिल, मीनू, जयप्रकाश, सुमन, बबली, सुनीता सहित अनेक एनएचएम स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट