(Jind News) जींद। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार को प्रदेश कार्यलय सचिव गौरव सहगल की अध्यक्षता में मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम को सौंपा।
एनएचएम कर्मचारियों को मणीपुर राज्य की तर्ज पर नियमित किया जाए
उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मियों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं। जिन पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को मणीपुर राज्य की तर्ज पर नियमित किया जाए। तब तक एनएचएम हरियाणा की वर्ष 2013-14 की पीआईपी में दिए गए निदेर्शों की अनुपालना में सेवा सुरक्षा दी जाए। सर्व शिक्षा अभियान की तर्ज पर वर्ष 2018 में एनएचएम कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया गया था। हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में सर्वशिक्षा कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का लाभ 2016 से प्रदान कर दिया गया है।
एनएचएम कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ तुरंत दिया जाए। वर्ष 2017 से 2022 तक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा किए गए आंदोलन व हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनों की भांति वेतन जारी किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को एलटीसी उवं ग्रेच्यूटी का लाभ प्रदान किया जाए।
एनएचएम कर्मियों केा कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए। सर्विस बायलाज में कुछ कैटैगरियों की वेतन विसंगती दूर नही की गई हैं, उनकी वेतन विंसगती दूर की जाए। एनएचएम कर्मचारियों की ऑनलाइन स्थानांतरण किया जाए। सर्व शिक्षा कर्मचारियों की तर्ज पर एनएचएम कर्मचारियों को अर्जित अवकाश व 10 साल की सेवा उपरांत 15 आकस्मिक अवकाश का लाभ दिया जाए। एनएचएम में कार्यरत एचकेआरएनएल के कर्मचारियों को भी सेवा नियमों का लाभ दिया जाए और इन्हें एनएचएम में समायोजित किया जाए। एनएचएम कर्मियों को सभी भत्ते दिए जाएं। आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों की भर्ती मे एनएचएम में अनुबंध पर कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के लिए राजस्थान, बिहार एवं मध्यप्रदेश की तर्ज पर अतिरिक्त अंकों का प्रावधान किया जाए।