- एंबुलेंस चालक पर हुए हमले के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस चालक रमेश पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने के रोष स्वरूप स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ डॉ. सुमन कोहली से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की मांग की।
सफीदों में स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस चालक पर जानलेवा हमला हुआ था
एनएचएम सांझा र्मोचा के तहत सुनीता, गौरव सहगल ने बताया कि कुछ दिन पहले सफीदों में स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस चालक पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी शिकायत सीएमओ तथा पुलिस विभाग से की गई थी। बावजूद इसके इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है।
मांगों पर सहमति बन चुकी
जिसके चलते 25 दिवसीय चरणबद्ध तरीके से जिला के एनएचएम कर्मचारी आंदोलन करेंगे। उनकी मांग है कि एंबुलेंस चाक रमेश पर हुए हमले के दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोरतम कानूनी एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हो तथा जिले में कार्यरत समस्त एनएचएम कर्मचारियों विशेषकर फील्ड स्टाफ की कार्यस्थल पर एवं ड्यूटी के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। एनएचएम कर्मचारियों का बकाया एवं लंबित वेतन अविलंब जारी किया जाए।
जिन मांगों पर सहमति बन चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि इनका लाभ कर्मचारियेां को मिल सके। कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते को जल्द लागू किया जाए। इस मौके पर कुलदीप आर्य, संतोष, शीतल, योगेश, जगदीप, नवीन, सुनील सहित अनेक एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस स्कूल की छात्रा कनुप्रिया ने बनाई भारतीय टीम में जगह