Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने मुंडन करवा की नारेबाजी

0
71
Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने मुंडन करवा की नारेबाजी
मुंडन करवा कर धरना देते हुए एनएचएम कर्मचारी।

Jind News | जींद। स्वास्थ्य विभाग जींद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर एनएचएम कर्मचारी सोमवार को अठारहवें दिन भी हडताल पर डटे रहे। सरकार द्वारा मांगों पर कोई कार्रवाई न किए जाने व सरकार को जगाने के लिए पांच कर्मचारियों राकेश, सुरेंद्र रेढू, संदीप शर्मा, संदीप कुंडू  व रमेश रेढू ने मुंडन करवाया। वहीं एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय से बस अड्डा तक प्रदर्शन किया और रोष व्यक्त किया।

यहां कर्मचारियों ने चौक पर घेरा बना कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा गूंगी बहरी सरकार को जागने का काम किया। धरने की अध्यक्षता टीबी विभाग से संदीप गोयत, मंच संचालन रोहताश ढिल्लो ने किया। इस अवसर डा. अजय मोर, डा. संदीप शर्मा, अमित लाड़वाल, शीतल, नवीन बड़ाला, गौरव सहगल,  डा. अमित, गणपत, डा. रेणु, डा. संदीप शर्मा, जितेंद्र वत्स, सुनील रेढू,  प्रवीण कुमार, सुनील सैनी, बलराज, सुनील रधाना, संदीप कुंडूए रामफलए कमलेश बिश्नोई भी उपस्थित रहे।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखने को मिला। जिसमें लेबर रूम में डिलीवरी का कार्य, नर्सरी में नवजात शिशुओं की देखरेख का कार्य, केएमसी यूनिटए रेफरल, ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस सुविधा न मिलना, जन्म-मृत्यु विभाग कार्य, मेंटल हैल्थ, केंद्रीय औषधि विभाग कार्य, स्कूल हैल्थ (आरबीएसके) व आरकेएसके टीम द्वारा फील्ड में बच्चों के स्वास्थ्य जांच कार्य, एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग, आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, टीकाकरण कार्य, सभी सीएचओ व रिपोर्टिंग आदि कार्य शामिल रहे।

जबकि एनएचएम कर्मचारी पिछले काफी सालों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा अपना काम पूरी लग्र, ईमानदारी व निष्ठा से करते आ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का कर्मचारी घोषित किया जाए। सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, एलटीसी, ग्रेजुएटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए।

कर्मचारियों को सेवा के अनुसार ईएल, स्टडी लीव, ट्यूशन फीस का लाभ दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए। बांड प्रथा को समाप्त करने, एनएचएम कर्मियों को ट्रांसफर सुविधा देने, वर्ष 2017 से 2024 तक कर्मियों द्वारा दी गई हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने व सेवा अवधि में गणना की जाए। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखने को मिला।

यह है आंदोलन का शेडयूल

सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारी हरियाणा सांझा मोर्चा से बातचीत का कोई न्योता नहीं दिया है। तब तक समाधान नहीं निकलेगा जब तक बातचीत नहीं होगी। जिस पर निर्णय लिया गया है कि सरकार को अपनी बात सुनाने के लिए सोमवार को पांच-पांच पुरुष साथी सभी जि़लों में मांगो के साथ सार्वजनिक मुंडन करवाया है। अब 13 अगस्त को कर्मचारी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगेंगे। 14 अगस्त को एनएचएम कर्मचारी सभी जिलों में सड़कों पर अपनी मांगो के साथ मार्च निकालेंगे।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एनएचएम कर्मचारी जिलों में धरना स्थलों पर रक्त दान करेंगे। 16 अगस्त को कर्मचारी सभी जिलों में सड़कों पर अपनी मांगो के साथ मार्च निकालेंगे। अगर फिर भी गूंगी बहरी सरकार द्वारा कर्मचारियों जायज मांगों पर कार्रवाई नही की जाती है तो एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों की पूर्ति हेतु आमरण अनशन पर जाने के लिए मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद विधानसभा की तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

यह भी पढ़ें : Jind News : आशा वर्कर्स 14 को यमुनानगर में सीएम का घेरेंगी आवास

यह भी पढ़ें : Jind News : पिछले 15 दिनों से गुरुद्वारा कालोनी में सीवरेज जाम, घरों में रसोई तक पहुंचा गंदा पानी

यह भी पढ़ें : Jind News : स्क्रैप की आड़ में ट्रक से डोडा तथा चूरापोस्त तस्करी करते तीन काबू